नई दिल्ली। राजधनी दिल्ली सहित उत्तर और पूर्वी भारत गर्म हवा के थपेड़ों को झेल रहा है। लोगों का अपने घरों से बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि दिल्ली-एनसीआर में 15 जून को हीट वेव की चेतावनी है। 16, 17 और 18 जून को भी गर्मी बरकरार रहेगी, हालांकि इस बीच आसमान में हल्के बादल भी हो सकते हैं। तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्र के अनुसार, अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, पूर्वी और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत में अत्यधिक गर्म हवा चलने के आसार हैं। ये आलम अगले चार-पांच दिनों तक कायम रहेगा। मतलब अगले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कम ही संभावना है। गर्मी का ये आलम उत्तर प्रदेश के अलावा ओडिशा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी रहेगा।
अरब सागर में उठे तूफान को ‘बिपरजॉय’ नाम बांग्लादेश ने दिया है। इसका मतलब ‘विपत्ति’ या ‘आपदा’ होता है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 जून की शाम तक यह कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराएगा। इस दौरान 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान तेजी से नॉर्थ-वेस्ट में आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘तूफान के तट के पास पहुंचने से हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इससे पेड़, टेलीफोन और बिजली के खंभे गिर सकते हैं।