जयपुर। राजस्थान में कोरोना अब सिंगल डिजिट में सिमट गया है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के सभी 33 जिलों में जांचों का दायरा विस्तृत होने के बावजूद नए संक्रमितों में कमी आ रही है। राज्य में गुरुवार को केवल जयपुर जिले में तीन नए संक्रमित सामने आए। जबकि, नौ संक्रमितों के रिकवर होने के बाद सक्रिय मरीज कम होकर नौ रह गए।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में मिले तीन नए संक्रमित 966 सैम्पल्स की जांच के बाद मिले। प्रदेश के सभी 33 जिलों में 6635 सैम्पल्स की जांच की गई। गुरुवार को जयपुर जिले में आठ और जैसलमेर में एक मरीज रिकवर हुआ।