बिहार में आज 13,089 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, राजधानी पटना में सबसे ज्यादा आए मामले …….

बिहार में कोरोना वायरस ऐसे-ऐसे मंजर दिखा रहा है जिसके बारे में कोई सुनना तक नहीं चाहेगा। मां की आंखों के सामने जवान बेटा, मजबूर बेटे के सामने पिता की दर्दनाक मौत और अब एक ऐसा मंजर, जिसके बारे में जानकर सबकी आंखों से आंसू छलक रहे हैं।

BIHAR – में कोरोना के बढ़ते मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को 13,089 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इस संख्या में कल सामने आए मामलों के मुकाबले मामूली अंतर है। बिहार में कल 13,374 नए मरीज मिले थे। वहीं आज राजधानी पटना में सर्वाधिक 1128 नए संक्रमित मिले हैं।

बेगूसराय में 666, गया में 1128, मुजफ्फरपुर में 478, नालंदा में 509, पूर्णिया में 483 पश्चिमी चंपारण में 590 नए संक्रमितों की पहचान हुई। पिछले 24 घंटे में 97,972 सैंपल की जांच हुई। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने ऑनलाइन मीडिया से बातचीत में बताया कि 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का निबंधन जारी रहेगा किंतु टीकाकरण स्थल का चयन नही हो सकेगा। एक मई से टीकाकरण शुरू नहीं हो सकेगा।

बिहार में भी 18 से 44 की उम्र के लोगों ने वङी संखया में टीका के लिये निबंधन कराया है। प्र्देश में कोरोना की सथिति इतनी भयानक है कि सिर्फ पटना के तीन घाटों पर पिछले 24 घंटे में 240  शव का दाह-संसकार किया गया है। पटना के कमीशनर संजय अग्रवाल और उनकी पत्नी बचचोें के भी कोरोना की चपेट में आने की खवर मिल रही है।