फुलवारीशरीफ के नगमा डेरा janipur में कोरोना से एक नौजवान की मौत घर मे 24 घंटा तक लाश पड़ा रहा

घर मे 24 घंटा तक लाश पड़ा रहा कोई नजदीक नहीं सका -विधायक का नगमा डेराका दौडा । जिलाधिकारी भरोसा दिलाया है कि पूरे परिवार को सरकारी नियमानुसार आपदा से राशि चार लाख रूपया दिए जाएंगे ।

janipur में सुधीर कुमार 20 वर्षीय नौजवान की कोरोना से मौत हो गई। विदित हो कि 8 दिन से स्थानीय डॉक्टर के पास सुधीर कुमार इलाज करा रहे थे जिनकी मौत कल रात्रि 8:00 बजे घर पर ही हो गई । मौत के बाद घर और ग्रामीण आसपास अभी डरे और सहमे है की करोना दूसरा को न नहीं हो जाए ।

विधायक गोपाल रविदास को जैसे ही सूचना मिली कि कल रात्रि 8:00 बजे से एक नौजवान नगमा डेरा janipur इलाके में मौत के बाद पढ़ा हुआ, लाश उठानं वाला कोई नहीं है ।विधायक घटनास्थल पर पहुंचे और मामला प्रशासन को सूचना दिया तब जाकर के जिला प्रशासन ने एमेबुलेश भेज कर लाश वासधाट पर भिजवाया । गोपाल रविदास ने इस संबंध में जिला अधिकारी अनुमंडल और प्रखंड विकास पदाधिकारी से तत्काल मांग करते हुए कहा है कि पूरे गांव को सेंटपायज,और कोविड का इन्जेक्शनाइज किया जाए तथा सुधीर कुमार के परिवार को ₹400000 मुआवजा दिया जाए।

जिलाधिकारी भरोसा दिलाया है कि पूरे परिवार को सरकारी नियमानुसार आपदा से राशि चार लाख रूपया दिए जाएंगे ।ये सभी एस डी ऑ के देखरेख मे होग।
रविदास ने दूसरी तरफ राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरे बिहार में 13 करोड़ की आबादी है लेकिन 1300 भी क्रोना वायरस से पीड़ित परिवारों के लिए वेड सरकार मुहैया नहीं कर रही है। जबकि यह सरकार लगातार रोज-रोज तमाम आला अफसर से लेकर के पूरी व्यवस्था की बैठक कर रहे हैं जो हमारे पेपर में अर्जी वीडियो पर दिखावा जो बिहार की जनता की अपमान है ।जमीन पर कुछ नहीं है सबसे ज्यादा जरूरत में डॉक्टर और नर्स की जरूरत है पारा मेडिकल स्टाफ ज्यादा से ज्यादा चाहिए इस दिशा में सरकार कुछ नहीं कर रही है जबकि लाखों नौजवान बेरोजगार पड़े हुए हैं अगर सरकार का एक आदेश हो तो काम और सेवा में जुट जाने के लिए तैयार है । विधायक के साथ सुधीर, फुदेना रविदास, संजय रविदास, मुखिया कोरियाला और पूर्व मुखिया ओमप्रकाश भी मौजूद थे ।