नई दिल्ली। राजधानी के प्रसिद्ध लाल किला ग्राउंड में आयोजित विश्व की सबसे बड़ी लव-कुश राम लीला के मंच पर केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते किरदार निषाद राज करते हुए नजर आएंगे। इसकी पुष्टि अपने निवास स्थान सफदरजंग लाइन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वयं केंद्रीय राज्यमंत्री ने दी।
पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि लीला में निषाद राज का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि मैं इससे पहले भी इस लीला के अवलोकन के लिए जा चुका हूं। लेकिन इस बार जब मुझे कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने लीला मंच पर निषाद राज का किरदार निभाने का न्योता दिया, तो मैंने सहर्ष स्वीकार कर लिया क्योंकि प्रभु श्रीराम से जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है।
लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि प्रभु श्री राम ने बनवासी ,भीलनी,निषाद वानर ,भालू अन्य वन्य जीवो के साथ मित्रता निवाई प्रभु श्री राम ने सभी वर्गों के लिए कार्य किए। इसी तरह आदिवासी नेता श्री फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय मंत्री भारत सरकार सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहे हैंद्य माननीय मंत्री जी लोकसभा में सातवीं बार सांसद बने हैं। यह आदिवासी क्षेत्र से आते हैं आदिवासी जनजाति के कल्याण के साथ-साथ सभी वर्गों का समान रूप से सम्मान करते हैं।
प्रेस वार्ता में अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि 5 अक्टूबर 2022 को दशहरे पर्व के शुभ अवसर पर लाल किला पर साउथ के सुपरस्टार बाहुबली के सुपर हीरो प्रभास रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतलों पर तीर चला कर आसुरी शक्तियों का दमन करेंगे। श्री सुभाष गोयल महामंत्री लव कुश रामलीला कमेटी ने बताया कि इस बार लीला मंचन समारोह 26 सितंबर से 6 अक्टूबर 2022 तक मनाया जाएगा। श्री सत्य भूषण जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि कमेटी धार्मिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सलंगन है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर 17 सितंबर 2022 को लाल किले पर मेगा हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है।
रामलीला के मंच पर निषादराज की भूमिका में दिखेंगे केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते
इस साल राजधानी दिल्ली के लव कुश कमेटी के रामलीला मंच पर निषाद राज के किरदार में केंद्रीय राज्यमंत्री दिखेंगे। इस्पात विभाग का काम देख रहे फग्गन सिंह कुलस्ते इस भूमिका में होंगे।