रोज़गार के नए अवसर प्रदान करने के उद्देशय से ब्यूटी एंड वैलनेस स्किल कौंसिल ने आयोजित किया रोज़ग़ार मेला

रोज़गार मेले के द्वारा युवाओं के टैलेंट को मिली पहचान और उनके भविषय को सफलता की उड़ान। मेले में देश भर से एकत्र युवाओं, महिलाओं और छात्रों ने टॉप एम्प्लाइज के साथ साझा किया मंच।

नई दिल्ली। ब्यूटी और वैलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा (बी एंड डब्ल्यूएसएससी ) छात्रों, युवाओं और महिलाओं को ब्यूटी और वैलनेस के क्षेत्र में रोज़गार प्रदान करने के उदेशय से मानसून रोज़गार मेले 2022 का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से इस क्षेत्र में अपना भविषय बनाने के इच्छुक छात्रों युवाओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर रोज़गार के इच्छुक उम्मीदवारों ने एम्प्लॉयर्स ( नियोक्ता ) के साथ कॉमन मंच साझा करते हुए उनके साथ सीधा संपर्क साधा। “ब्यूटी और वैलनेस द्वारा आयोजित मॉनसून जॉब फेयर 2022 में युवाओं को रोज़गार के उत्कृष और सुनहरे अवसर प्रदान करनवाने की मुहीम शुरू की गयी है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं,”, इस संकल्प से अवगत करवाते हुए ब्यूटी और वैलनेस स्किल काऊंसिल की सी ई ओ मोनिका बहल ने जानकारी दी साथ ही इस अवसर पर उन्होने नेटवर्किंग के माध्यम से युवाओं को अपने टैलेंट से नियोक्ताओं को अवगत करवाने का मौका भी उपलब्ध करवाया..

इस जॉब फेयर का उदघाटन मोनिका बहल, सी ई ओ मोनिका बहल ने एन एस टी आई, नोएडा की प्रिंसिपल शशि माथुर और ब्यूटी और वेलनेस के क्षेत्र में नामी हस्तियों के साथ किया. इस जॉब मेले में देश भर से, विभिन्न राज्यों , यूनियन टेरिटरीज से देश की बड़ी कम्पनीज जैसे कि नेचुरल सैलून, अर्बन कंपनी, ओ टू स्पा चैन एम्प्लाइज के पूल में शामिल थे. सभी छात्रों को अपनी प्रेफरन्स के अनुरूप लोकेशन का ऑप्शन चुनने का विकल्प भी दिया गया और साथ ही इस अवसर पर चार हज़ार दो सौ पचास ४२५० जॉब ओपनिंग्स ओपन की गयी और शॉर्टलिस्टेड स्टूडेंट्स को लेटर ऑफ़ इंटेंट जारी किये गए और इंटरव्यू के दूसरे दौर के लिए बुलाया गया। इस अवसर पर मोनिका बहल ने कहा की हम इस जॉब फेयर के माध्यम से योग्य और उन डीज़र्विंग युवाओं को अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं जो ब्यूटी और वैलनेस के क्षेत्र में अपना भविषय निर्धारित करना चाहते हैं और इस क्षेत्र में
सफलता प्राप्त करना जिनका पैशन है। इस तरह के फेयर छात्रों को मोटीवेट करते हैं और साथ ही उन्हें कॉन्फिडेंस भी देते हैं की रोज़गार प्राप्त करने की दिशा में उन्हे सही मार्गदर्शन मिल रहा है, इंडस्ट्री से उनके टैलेंट को पहचान मिल रही है और , उनके टैलेंट को बढ़ावा मिल रहा है ,नेटवर्किंग और नियोक्ताओं के साथ सीधे अवसरों की खोज के लिए स्थल इस रोज़गार मेले के द्वारा युवाओं को सीधे तौर पर एम्प्लाइज से कनेक्ट करवाया गया। ज्ञात हो की ब्यूटी एंड वैलनेस स्किल काऊंसिल द्वारा हमेशा से ही युवाओं और महिलाओं को प्रक्षिक्षण और ट्रेनिंग देते हुए स्किल्ड करते हुए प्रतिबद्ध जॉब रेडी करता आया है और साथ ही काउंसिल द्वारा उनके प्रक्षिक्षण के अनुरूप रोज़गार के लिए प्रतिबद्ध रहा है। उनका भविष्य षय संवारने के लिए ना केवल उन्हे प्रशिक्षण देता आया है बल्कि उनको जॉब रेडी करते हुए सही एम्प्लॉयर्स से भी कनेक्ट करता आया है। और कोशिश के तहत उन्हें उनकी फील्ड के स्थापित एम्प्लॉयर्स से भी कनेक्ट करता आया है।

इस रोज़गार मेले का उदघाटन करते हुए ब्यूटी और वैलनेस सेक्टर स्किल कौंसिल की सी ई औ मोनिका बहल ने बताया की आज आयोजित इस रोज़गार मेले का उदेशय हमारी तरफ से युवा भविषय को सवारने और उन्हे एक नयी उड़ान देने की एक कोशिश है..और इस उदेशय को प्राप्त करने की दिशा में हमने युवाओं और महिलाओं को ब्यूटी और वैलनेस के क्षेत्र में प्रक्षिक्षित किया है और उन्हे ग्लोबल स्तर की व्यवहारिक और वोकेशनल ट्रेनिंग दी है, युवाओं को जॉब रेड्डी बनाते हुए आज रोज़गार मेले के द्वारा उन्हे डायरेक्ट एम्प्लाइज से कनेक्ट करवाया गया और सम्मानजनक आजीविका के अवसर उपलब्ध करवाए गए. .