UP Assembly Election 2022 : अखिलेश ने दिखाया जयंत के साथ दम, कहा मिलकर भाजपा को हराएंगे

अब जब चुनाव आ गया है तो अपना संकल्प पत्र पढ़ें और देंखें कि जो वादे उन्होंने किए वह पूरे हुए या नहीं। उनका हर वादा जुमला निकला, झूठे विज्ञापन दिए। मुझे उम्मीद है कि इस बार सपा-RLD की जीत होने जा रही है।

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को हराने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रालोद के जयंत चौधरी के साथ मिलकर एक बार फिर दमखम दिखाया है। यहां मीडिया के साथ बात करते हुए अखिलेश यादव ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब आलोचना की है।

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मैं भाजपा को याद दिलाना चहाता हूं कि अब जब चुनाव आ गया है तो अपना संकल्प पत्र पढ़ें और देंखें कि जो वादे उन्होंने किए वह पूरे हुए या नहीं। उनका हर वादा जुमला निकला, झूठे विज्ञापन दिए। मुझे उम्मीद है कि इस बार सपा-RLD की जीत होने जा रही है।

अखिलेश यादव शुक्रवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे और जयंत चौधरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने किसानों को लेकर अपना रोडमैप बताया। जयंत चौधरी के संग खुद को किसान का बेटा बताते हुए अखिलेश ने कहा कि गठबंधन की सरकार चौधरी अजित सिंह की विरासत को आगे बढ़ाएगी। इस दौरान अखिलेश यादव ने जेब से निकालकर एक ‘लाल पोटली’ दिखाई और कहा कि इसमें अन्न है। भाजपा को हराने और भगाने के लिए वह अन्न संकल्प लेकर चल रहे हैं।

अखिलेश यादव ने सबसे पहले देरी से पहुंचने के लिए माफी मांगी। इसके बाद बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए किसानों से वादा किया कि सपा सरकार में किसानों को गन्ने के भुगतान के लिए 15 दिन से ज्यादा का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं और जयंत चौधरी दोनों किसान बेटे हैं, किसानों के लिए अंत तक लड़ेंगे। इसलिए, मैं हमेशा अपनी जेब में एक पैकेट रखता हूं, ‘लाल टोपी’ और ‘लाल पोटली’। मैं उन्हें (भाजपा को) हराने और भगाने के लिए एक ‘अन्न संकल्प’ लेकर चलता हूं।