लखनऊ । केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का क्या हश्र हुआ और किस प्रकार किसानों की जीत हुई, यह हर कोई जानता है। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश के किसान डटे रहे और आखिर में भाजपा सरकार को हार माननी पड़ी। उन्हीं किसानों के माध्यम से पूरे प्रदेश के किसानों को संदेश देने की कोशिश की है समाजवादी पार्टी ने। समाजवादी पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में अन्न संकल्प प्रस्तुत किया और किसानों के संपूर्ण विकास की बात की है। उसके माध्यम से ही भाजपा सरकार पर हमला बोला गया है।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में आयोजित ‘अन्न संकल्प’ कार्यक्रम के दौरान सपा प्रमुख यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार और अन्याय किया है, उनको हराएंगे और हटाएंगे, यह हमारा अन्न संकल्प है।’ यादव ने कहा, ‘हमारी अपील है कि किसान अन्नदाता भारतीय जनता पार्टी को हराएं और हटाएं, इस अन्न संकल्प से जुड़ें और इस फैसले को आगे बढ़ाएं।’
समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सपा के घोषणा पत्र में बहुत सी चीजें आएंगी लेकिन आज अन्न संकल्प लेकर हम कहते हैं कि अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे कि सभी फसलों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) प्रदान की जाएगी और गन्ना किसानों को 15 दिन में उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए ‘फार्मर्स रिवाल्विंग फंड’ बनाने का काम करेंगे जिससे किसानों का भुगतान नहीं रुके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ साथ ही साथ 300 यूनिट मुफ्त बिजली का सपा ने जो संकल्प लिया है, उसे भी घोषणा पत्र में शामिल करेंगे और सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। ब्याज मुक्त कर्ज, बीमा एवं पेंशन की भी व्यवस्था किसानों के लिए की जाएगी।’
हम ‘अन्न संकल्प’ लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार और अन्याय किया है उस भाजपा को हराएँगे-हटाएँगे
‘लखीमपुर के किसानों की शहादत’ को याद करते हुए हम उप्र के हर किसान और आम मतदाता से अपील करते हैं कि वो भाजपा को हराने के लिए ‘अन्न संकल्प’ लें! #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/8JNbSmGB5q
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 17, 2022
सपा मुख्यालय में ‘अन्न संकल्प’ के लिए लखीमपुर हिंसा में घायल हुए किसान नेता तेजिंदर विर्क को बुलाया गया था और उन्होंने सपा प्रमुख के साथ मिलकर हाथ में गेहूं और चावल लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को यह संकल्प दिलाया। यादव ने कहा कि ‘ ये तेजिंदर विर्क हैं, आप सब जानते होंगे जब लखीमपुर की घटना हुई तो कोशिश थी कि इन्हीं को कुचल दिया जाए, लेकिन भगवान की कृपा थी कि इनकी जान बच गई।’ उन्होंने कहा, ‘‘ …उन्होंने किसानों के ऊपर जीप चढ़ाई, अंग्रेजों की सरकार में भी किसानों पर ऐसा जुल्म नहीं हुआ जैसा भाजपा की सरकार में हुआ। जलियांवाला बाग में अंग्रेजों ने सीने पर गोली चलाई और यहां पर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन खत्म कर घर जा रहे किसानों के ऊपर पीछे से जीप चढ़ाई। इसीलिए हम अन्न संकल्प ले रहे हैं कि जिन्होंने किसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया है उनको हटाएंगे और हराएंगे।’उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर जो मुकदमे लगे हैं, उन सभी मुकदमों को वापस लिया जाएगा। जिन किसानों की जान गई है, शहीद हुए हैं, उन किसानों के परिवारों को 25 लाख रुपये सरकार बनने पर दिया जाएगा।’