UP Assembly Election 2022 : पहले चरण के लिए 53 प्रत्याशियों की सूची जारी की मायावती ने

बहुजन समाज पार्टी की राजनीति मायावती के इर्द-गिर्द ही रहती है। आज मायावती का जन्मदिन है। मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली के सरकारी अस्पताल में हुआ था। वैसे तो मायावती का पूरा नाम मायावती नैना कुमारी है लेकिन लोगों में वह मायावती के ही नाम से मशहूर हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों में से 53 सीटों के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। इस दौरान उन्होंने कई राजनीतिक दलों के नेताओं का नाम लिए बिना उन पर सियासी हमला भी किया।

लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता हमारी पार्टी को फिर से सत्ता में जरूर लेकर आएगी और मैं भी उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूं कि इस बार सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी अपने पूर्व के रहे शासनकाल की तरह ही फिर से यहां सभी मामले में सरकार चलाएगी। मायावती ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बसपा सरकार बनाएगी। बसपा गरीब, पिछड़ों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। हम हर वर्ग की भलाई के लिए काम करेंगे। अपने जन्मदिन पर मायावती ने कहा कि अगर 2007 की तरह इस बार भी हमारी सरकार बनती है तो यही मेरे जन्मदिन का सबसे अनमोल तोहफा होगा।

मायावती समाजवादी पार्टी पर हमलावर रहीं। उन्होंने कहा कि सपा दलित विरोधी पार्टी है। उन्होंने कहा कि मैंने जितने भी दलित महापुरुषों पर जिले बनाए या योजनाओं का नाम दलित महापुरुषों के नाम पर रखा उन सभी को अखिलेश ने अपनी सरकार में बदल दिया। खुद के चुनाव नहीं लड़ने पर मायावती ने कहा कि कांशीराम जब तक पार्टी का काम संभाल रहे थे तब मैंने चार बार लोकसभा और दो बार विधानसभा चुनाव लड़ा। तीन बार राज्यसभा और दो बार विधान परिषद की सदस्य रही। अब मेरी ऊपर पूरी पार्टी की जिम्मेदारी है। इस वजह से मैंने सीधे चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया और पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने का काम कर रही हूं।