UP By Election 2024 : सोनभद्र सीट सपा की फंस गयी..!!

 

सोनभद्र। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रॉबर्ट्सगंज सीट से सपा सांसद छोटेलाल खरवार को नोटिस जारी किया गया है। उनके खिलाफ भाजपा और अपना दल की उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाली रिंकी सिंह ने इलाहाबाद में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस शेखर बी सराफ की सिंगल बेंच ने मंगलवार को नोटिस जारी किया है।

रिंकी सिंह ने चुनाव याचिका दाखिल कर सपा सांसद छोटेलाल खरवार पर तथ्यों को छिपाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है। चुनाव याचिका में कहा गया है कि खरवार ने अपने शपथ पत्र में जाति प्रमाण पत्र, संपत्ति, आय, शैक्षिक योग्यता समेत पहली पत्नी से आश्रितों की संख्या को छुपाया है। साथ ही कई गलत जानकारियां भी दी हैं।

याचिका के जरिए कहा गया है कि सांसद छोटेलाल खरवार का शपथ पत्र लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 100 (1) बी और डी के तहत भ्रष्ट आचरण के तहत आता है। ऐसे में खरवार का निर्वाचन रद्द किए जाने और दूसरे नंबर पर रही रिंकी सिंह को विजयी घोषित किए जाने की अपील की गई है।