गया नगर निगम के वार्ड संख्या 10 और 11 में 45 वर्ष के आयु से अधिक उम्र वालों लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण उनके घर के समीप टीका एक्सप्रेस के बनाए गए केंद्र में दिया गया। वार्ड के चार केंद्रों पर लोगों को टीकाकरण दी गई।
वहीं टीकाकरण से पूर्व बौरागी, मुरली हिल, तेल बिगहा मुहल्ले में मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने वैक्सीन लेने को लेकर लोगों को जागरूक किया।
उन्होंने खुद सभी घर-घर घूम-घूमकर लोगों को वैक्सीन लेने की अपील के साथ केंद्र पर जाकर इस लाभ को लेने के लिए आग्रह कर रहे थे। उस दौरान सर्वप्रथम उन्होंने बैरागी डाक स्थान स्थित सामुदायिक भवन में टीकाकरण का बनाए गए केंद्र पर मेयर-डिप्टी मेयर पहुंचे। जहाँ उन्होंने अधिक-अधिक लोगों को वैक्सीन लेने की अपील की।
मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि सभी लोग को वैक्सीन अवश्य लें। तभी कोरोना को मात दी जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सरकार सभी गाइडलाइनों का पालन जरूरी है। सबसे पहले हमें मास्क का प्रयोग अपने जीवन को बचाने के लिए करना चाहिए। उसके बाद दो गज दूरी बनाकर इसके चेन को तोड़ना होगा।
वहीं डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सबका सहयोग से ही कोरोना को पूरी तरह खत्म किया जा सकेगा। निगम प्रशासन, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा आपके साथ है। सरकार के गाइडलाइनों का पालन सख्ती के साथ करें। उन्होंने कहा कि आज भी लोग जानकारी के अभाव में वैक्सीन नहीं ले रहे हैं।लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन पूरी तरह कारगर है। अफवाहों पर ध्यान न दें। वैक्सीन अवश्य लें।