Vamika, इस तस्वीर के बाद लोग कहने विराट-अनुष्का से लोग, अब देखा ही दो चेहरा

विराट ने अपने सोशल अकाउंट पर वामिका की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वामिका की शक्ल नहीं दिख रही है। उसकी दो चोटी ही नजर आ रही है लेकिन उसको देखकर विराट-अनुष्का खिलखिलाकर हंस रहे हैं। फोटो में विराट-अनुष्का का सिंपल लुक है।

नई दिल्ली। यदि आप सेलिब्रेटी बन जाते हैं, तो आपके जीवन से जुड़ी हर घटना पर चाहने वालों की नजर होती है। आपका जीवन निजी नहीं रह जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अदाकरा अनुष्का शर्मा के साथ भी यही हो रहा है। उनकी बेटी का जन्म हुआ। उसका नामकरण वमिका के रूप में हुआ। अब फैन्स विराट-अनुष्का से कह रहे हैं कि वमिका की एक झलक दिखला दो। सोशल मीडिया पर यह खूब चर्चा हो रही है। अनुष्का ने पहले ही कह रखा है कि जब तक वामिका खुद समझदार नहीं हो जाती है, तब तक वो वामिका का चेहरा पब्लिक को नहीं दिखाएंगे।

असल में, बुधवार को विराट ने अपने सोशल अकाउंट पर अपनी, अनुष्का और वामिका की तस्वीर शेयर की है, जिसमें तीनों एक साथ ब्रेकफास्ट करते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर में भी वामिका की शक्ल नहीं दिख रही है। ये तस्वीर UAE के एक होटल की है, जहां तीनों ब्रेकफास्ट सेशन का आनंद उठा रहे हैं। अनुष्का ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर डालते हुए कैप्शन में लिखा था,’मेरा पूरा दिल एक फ्रेम में।’ इस तस्वीर को अभी तक 45, 41866 लाइक्स मिल चुके हैं और फैंस इस पर काफी कमेंट कर रहे हैं।

पहले विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘अनुष्का के आने के बाद मेरी लाइफ चेंज हो गई थी लेकिन वामिका के आने के बाद हम दोनों की लाइफ बदल गई है। मुझे लगता है कि मैं पहले से ज्यादा जिम्मेदार हो गया हूं। मेरी लाइफ में शामिल इन दोनों महिलाओं ने मुझे बदल दिया है और शायद आप जब किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं तो उसके जैसे ही बनने की कोशिश करते हैं और ये सब बड़े आराम से ही हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता है।’