Vasant Panchmi 2022 : पूरे देश में मनाया जा रहा है वसंत पंचमी का त्योहार

पौराणिक मान्यता के अनुसार वसंत पंचमी के ही दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इस दिन सभी को स्नान के बाद पीले रंग के कपड़े पहन कर मां सरस्वती की आराधना करनी चाहिए। मां सरस्वती ज्ञान, बुद्धि और विद्या की देवी हैं।

नई दिल्ली। वसंत पंचमी के दिन पर पूरे देश में खुशी और उल्लास देखा जा रहा है। छात्र विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर रहे हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली एनसीआर में कई स्थानों पर पूजा का पंडाल लगाया गया है। सवेरे से ही पूजा शुरू हो गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वसंत पंचमी पर पूरे देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्हांने कहा है कि बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि बसंत का आगमन सभी देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य का संचार करे तथा विद्या की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।

वहीं, उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज से ही गुलाल खेलने की शुरूआत हो गई है। बसंत पंचमी के मौके पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में होली खेली गई।

प्रयागराज में बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने संगम तट पर डुबकी लगाई। SP माघ मेला ने बताया, “अब तक लगभग 2,00,000 श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। प्रशासन अलर्ट है, घाटों की सफाई, फ्लड कंपनी के जवान और महिला पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।”

बसंत पंचमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने अमृतसर के गुरुद्वारा छेहरटा साहिब में पूजा की और सरोवर में स्नान किया।