2 मार्च को बिजनौर आ रही है बेल्जियम की राजकुमारी
नई दिल्ली। सरकार के साथ—साथ अब कारपोरेट जगत भी किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कदम आगे बढ़ा चुका है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में अब कई कारपोरेट घराने किसानों की आमदनी को दोगुनी करने के लिए नए—नए संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में वेव ग्रुप का एक उपक्रम एग्रीस्टो मासा प्राइवेट लिमिटेड किसानों की आमदनी को दोगुना करने में जुट गया है।
बताया जा रहा है कि 2 मार्च को बिजनौर स्थित एग्रीस्टो मासा कंपनी के साथ बेल्जियम की कंपनी के साथ अपने कारोबार को और विस्तार दे रही है। इस दिन किसी नए निवेश की घोषणा हो सकती है। इसमें वेव ग्रुप के मालिक मनप्रीत सिंह चड्ढा के अलावा बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड भी अपने देश के कई बड़े राजनयिकों, व्यवसायियों के साथ आ सकती है। खबर यह भी है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रह सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक वेव ग्रुप के मालिक मनप्रीत सिंह चड्ढा बिजनौर के किसानों को बड़ा सौगात देना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि वे अपनी पारंपरिक जगह पर बड़ा उद्यम लगाएं ताकि यहां कि किसानों की आमदनी दोगुनी हो सके है और स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। गौरतलब है कि मनप्रीत सिंह चड्डा का परिवार का पश्चिमी उत्तर प्रदेश से विशेष लगाव रहा है। इनके परिवार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगह बड़ा निवेश किया। बिजनौर में हो रहे निवेश को इसी क्रम में देखा जा रहा है।
मनप्रीत सिंह चंदा एक बिजनेस लीडर हैं जो काम करने में विश्वास रखते हैं। इसलिए इनके समूह ने अलग—अलग व्यवसायों के जरिए जहां रोजगार के साधन उपलब्ध कराएं वहीं समाज के हर वर्ग का ख्याल भी रखा। किसानों की आमदनी दोगुनी हो यह मनप्रीत सिंह चड्ढा की दूरदर्शी सोच की उपज है। सरकार चाहे केंद्र की हो या फिर उत्तर प्रदेश की किसानों की आमदनी कैसे दोगुनी हो इस पर लगातार चर्चा कर रही है। अगर कारपोरेट घराने भी इस क्रम में अगर आ रहे हैं तो अन्नदाताओं के लिए इससे बड़ी खुशखबरी कुछ और नहीं हो सकती।