कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भले ही भाजपा ने अपनी स्थिति पहले से अधिक बेहतर की हो, लेकिन चुनाव के बाद उसके लिए मुसीबात कम नहीं हो रही है। कई जनप्रतिनिधि भाजपा छोड़कर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। बंगाली अभिनेता बॉनी सेनगुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया है। बॉनी ने कहा कि वह भाजपा छोड़ रहे हैं क्योंकि पार्टी राज्य और बंगाली फिल्म उद्योग के विकास संबंधी वादों को पूरा करने में नाकाम रही है।
बॉनी पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा के व्यापक चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेने के बावजूद बॉनी पिछले कुछ समय से पार्टी से दूरी बनाए हुए थे। बॉनी सेनगुप्ता ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘ मैं यह सूचित करना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के साथ मेरा जुड़ाव आज से ही खत्म होता है। पार्टी वादे के अनुसार पश्चिम बंगाल और बंगाली फिल्म उद्योग के विकास संबंधी प्रतिबद्धताओं को निभाने में विफल रही है और मुझे विकास का कोई भी रूप नहीं दिख रहा है।’’
This is to inform that my association with the Bharatiya Janata Party hs come 2 an end with effect frm today.The party has failed to keep commitments as promised & also I dnt see any form of development,they had promised for the state of West Bengal or for Bengali film industry🙏🏻
— Bonny (@bonysengupta) January 24, 2022
अभिनेता ने संवाददाताओं से बाद में कहा कि दो मई 2021 को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही भाजपा के नेता उनके संपर्क में नहीं थे।
भाजपा ने कहा कि बॉनी सेनगुप्ता के पार्टी छोड़कर जाने से कोई खास असर नहीं पड़ेगा। भाजपा की बंगाल इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘यह उनका फैसला है, तो हम इस पर क्या कह सकते हैं? हम पश्चिम बंगाल में सत्ता में नहीं आए। इसलिए, हमारे पास बंगाली फिल्म उद्योग के विकास के लिए कुछ भी करने की कार्यकारी शक्ति नहीं है।’’ गौरतलब है कि बंगाली अभिनेत्री श्रबंती चटर्जी और तनुश्री चक्रवर्ती ने भी हाल में भाजपा से इस्तीफा दे दिया था।