नई दिल्ली। सुरक्षा के लिए सरकार बहुत से फैसले करती है, जो आपके हित में होते हैं। नाराजगी नहीं, इन पर अमल करें। 26 जनवरी के मौके पर आप मेट्रो से यात्रा करने वाले हैं, तो संभलकर हो सकता आपको मेट्रो स्टेशन बंद मिले। कुछ जगह की पार्किंग भी बंद मिले। इसके लिए पहले से बंदी की सूचना यात्रा के प्लान को किरकिरा नहीं कर पाएगी।
गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के चलते मेट्रो की येलो लाइन पर कुछ स्टेशन बंद किये जायेंगे. इसके साथ ही मेट्रो की सभी पार्किंग को भी बंद रखा जाएगा। क्डत्ब् ने लोगों से अपील की है कि वह इसे ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा प्लान करें। Metro के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार, गणतंत्र दिवस के मौके पर मेट्रो की येलो लाइन सेवा में सुरक्षा को ध्यान रखते हुए बदलाव किया जाएगा। हुड्डा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के बीच केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर दोपहर 12 बजे तक एंट्री और एग्जिट बंद होगा। केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल येलो और वायलेट लाइन पर इंटरचेंज के लिए किया जा सकेगा। पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर सुबह 8.45 से लेकर दोपहर 12 बजे तक एंट्री और एग्जिट बंद रहेगी।
TRAFFIC ADVISORY
REPUBLIC DAY CELEBRATION- 26th JANUARY,2022#RepublicDay2022 @CPDelhi pic.twitter.com/NDC5WVJHXV— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 24, 2022
दिल्ली मेट्रो में सभी पार्किंग को 25 जनवरी की सुबह 6 बजे से लेकर सुबह 26 जनवरी की दोपहर 2 बजे तक पूरी तरीके से बंद रखा जाएगा। यहां पर किसी भी प्रकार की गाड़ी को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वह अपनी गाड़ी को इस दौरान पार्किंग में खड़ा न करें। ऐसी गाड़ियों को पुलिस जब्त कर लेगी।