US Army : राजनयिकों की सुरक्षा के लिए क्या कर रहा है अमेरिका ?

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और राष्ट्रीय सुलह उच्च परिषद के अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला की व्हाइट हाउस में बाइडन से मुलाकात होगी। इसके बाद सैनिक स्तर पर कई परिवर्तन होने वाले हैं। वैसे 650 अमेरिकी सैनिक काबुल हवाई अड्डे पर अभी कुछ समय तक रहेंगे।

वाशिंगटन। दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश माने जाने वाला अमेरिका अपने राजनयिकों की सुरक्षों को लेकर बेहद चिंतित है। बात जब अफगानिस्तान की आती है, तो वह और भी सतर्क हो जाता है। इसलिए अमेरिकी प्रशासन की ओर से तय किया गया है कि सैन्य बलों की अफगानिस्तान से वापसी के बाद राजनयिकों की सुरक्षा के लिए वहां पर अमेरिका के करीब 650 जवान मौजूद रहेंगे। कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान में करीब 650 अमेरिकी सैनिक अमेरिकी दूतावास तथा हवाईअड्डे पर अन्य तरह की मदद देंगे। अधिकारियों के मुताबिक तुर्की ने कहा है कि जब तक अमेरिकी बलों की मदद मिलेगी तब तक वह हवाईअड्डे पर सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए तैयार है।

इस संदर्भ में अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से मीडिया को बताया गया है कि सैनिकों की वापसी का काम अगले दो हफ्ते में काफी कुछ पूरा हो जाएगा। इसके साथ यह भी कहा गया है कि सैकड़ों अमेरिकी सैनिक शायद सितंबर तक काबुल हवाईअड्डे पर मौजूद रहेंगे। यहां पर अमेरिकी सैनिक सुरक्षा प्रदान करने वाले तुर्की बलों को मदद देंगे। ये सैनिक यहां पर अस्थायी तौर पर तब तक रहेंगे जब तक कि तुर्की के नेतृत्व वाला औपचारिक सुरक्षा अभियान शुरू नहीं हो जाता।

इसे कूटनीतिक स्तर पर अलग तरीके से देखा जा रहा हैं। हालांकि, अमेरिकी प्रशासन की पूरी रणनीति अभी सार्वजनिक नहीं हो पाई है। हर कोई अपने स्तर पर से अमेरिकी सेना के इस निर्णय की व्याख्या कर रहा है। बता दें कि चार हजार से अधिक अमेरिकी सैनिकों में से बड़ी संख्या में सैनिकों की वापसी का काम हाल के महीनों में तेजी से चला है, जिसके लिए राष्ट्रपति जो बाइडन ने 11 सितंबर की समयसीमा तय की है।

वैेस, अमेरिक की चिंता उस समय बढ़ी जब हाल के दिनों में तालिबान और सक्रिय हो गया है। इससे यह आशंका बढ़ गई है कि अफगानिस्तान की सरकार और उसकी सेना कुछ ही महीनों में घुटने टेक देगी। इसलिए अमेरिकी अधिकारियों की ओर से यह बात बार-बार दोहराई गई है कि अफगानिस्तान में अमेरिका के राजनयिक स्टाफ को रखने के लिए काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षा बेहद आवश्यक है।