Chhatisgarh : 26 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा सत्र

कोरोना से राहत मिली तो तमाम विधायी कार्य भी करने होंगे। सरकारी स्तर पर तमाम व्यवस्था की गई है। कोविड प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुए 26 जुलाई से छत्तीसढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित किया जाएगा।

रायपुर। कोरोना के दैनिक संक्रमण मामलों में कमी आ रही है। राज्य प्रशासन तमाम चीजों को सामान्य करने में जुटा है। आज से ठीक एक महीना बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhatisgarh Assembly) का मानसून सत्र (Mansoon Session) शुरू होगा। यानी 26 जुलाई से शुरू। बताया गया है कि इस सत्र में पांच बैठकें होंगी। सोमवार से शुक्रवार तक।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्र शेखर गंगराड़े के हवाले से कहा गया कि छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का 11वां सत्र सोमवार 26 जुलाई से प्रारंभ होकर शुक्रवार 30 जुलाई तक चलेगा। सचिव गंगराड़े ने कहा कि इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगीख् जिसमें वित्तीय कार्य के साथ ही अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

प्रमुख सचिव ने बताया कि सत्र के दौरान सोमवार से शुक्रवार तक प्रश्नोत्तर काल होगा तथा अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। वहीं शुक्रवार 30 जुलाई को अंतिम ढाई घंटों के दौरान अशासकीय कार्य संपादित होंगे। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान कोविड-19 (COVID19) के संबंध में दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।

माना जा रहा है कि इस सत्र में राज्य की भूपेश बघेल (Bhupesh Bhaghel) सरकार अपने विकासात्मक कार्यों को लेकर बात करेगी, तो विपक्षी दल कोरोना काल में टीकाकरण, स्वास्थ्य सेवाओं आदि पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। प्रदेश भाजपा (BJP) अभी से सरकार को घेरेने की तैयारी में है।

यूं तो केवल पांच दिन का विधानसभा सत्र बेहद कम है। लेकिन कोरोना (COVID19) महामारी को लेकर इस पर अधिक सवाल नहीं होंगे। सरकारी सूत्रों का कहना है कि इस सत्र में कई मामलों को सरकार जल्द से जल्द पारित कराने के मूड में हैं। इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Bhaghel) लगातार योजना बना रहे हैं। सरकार और संगठन के लोगों से वार्ता कर रहे हैं। कुछ मुद्दों पर भाजपा को भी विश्वास में लिया जा रहा है।