पाकिस्तान की सड़कों पर क्यों क्या बवाल काट रहे हैं इमरान खान के समर्थक

इस्लामाबाद। जब से प्रधानमंत्री की कुर्सी से इमरान खान हटाए गए हैं, उसके बाद से वो इस फिराक में है कि वर्तमान शरीफ सरकार पर दबाव बनाया जाए। पाकिस्तान चुनाव की ओर जाए। इमरान खान को लगता है कि यदि आज की तारीख में चुनाव हो जाते हैं, तो उनकी पार्टी की दोबारा सरकार बन सकती है। लोगों के बीच यह समझाने में एक तरह से वो सफल दिखे, तब जब उन्होंने राजधानी इस्लामाबाद की सड़कों पर लाखों समर्थकों को उतार दिया।

शरीफ सरकार की ओर से इसे रोकने के लिए भरपूर पुलिस बल का इस्तेमाल किया गया। आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इस्लामाबाद में आने से पहले ही पीटीआइ के कई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। झड़प के बाद कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। समा न्यूज के मुताबिक, इस झड़प के बाद इस्लामाबाद के चाइना चौक मेट्रो स्टेशन में आग लगा दी गई। प्रदर्शन के बीच इस्लामाबाद में बिगड़ते कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पाकिस्तान की सरकार ने पाकिस्तान की सेना को शहर में तैनात करने का आदेश दिया।

इसी बीच इमरान खान चुनाव की घोषणा करने के लिए शाहबाज सरकार को 6 दिन का अल्टीमेटम देकर वापस लौट गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार 6 दिन में चुनाव की तारीख का ऐलान करें। इधर, देर रात अपने लाखों समर्थकों के साथ इमरान इस्लामाबाद के करीब डी-चौक पहुंचे थे। यहां, PTI के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पें भी हुईं। पुलिस ने खान समर्थकों पर टियर गैस का इस्तेमाल किया। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आजादी मार्च को देखते हुए इस्लामाबाद को रेड जोन घोषित कर दिया गया था। वहीं, गृह मंत्रालय ने सुरक्षा को देखते हुए सेना की तैनाती का निर्देश दिया था।