PM Modi Said क्यों कहा पीएम मोदी ने देश में 40 करोड़ से अधिक हो गए हैं बाहुबली ?

संसद सत्र के पहले ही दिन पीएम मोदी ने एक अलग नैरेटिव सेट करने की कोशिश की है। जिन्होंने कोविड वैक्सीन लगवा लिया है, वह बाहुबली बन चुके हैं। देश में 40 करोड़ से अधिक बाहुबली बन चुके हैं। और बनने की राह पर हैं।

नई दिल्ली। लोकतांत्रिक व्यवस्था में बाहुबली शब्द को अब तक नकारात्मक ही लिया गया है। लेकिन सोमवार को संसद के मानसून सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाहुबली शब्द की व्याख्या ही बदल दिया। जो कल तक नकारात्मक था, वह अब से सकारात्मक हो गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में अब 40 करोड़ से अधिक लोग बाहुबली बन चुके हैं।

असल में, संसद सत्र में शामिल होने से पूर्व संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि आप सबको वैक्सीन की कम से कम एक ड़ोज लग गई होगी। वैक्सीन बाहु पर लगती है और जब वैक्सीन बाहु पर लगती है तो आप बाहुबली बन जाते हैं। अब तक 40 करोड़ से ज़्यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबली बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया हुआ है इसलिए हम चाहते हैं कि संसद में भी इस महामारी के संबंध में सार्थक चर्चा हो। सभी व्यावहारिक सुझाव सभी सांसदों से मिलें ताकि महामारी के खिलाफ लड़ाई में नयापन आ सके और कमियों को भी ठीक किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये सदन परिणामकारी, सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो, देश की जनता जो जवाब चाहती है वो जवाब देने की सरकार की पूरी तैयारी है। मैं सभी सांसदों और राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि वो तीखे से तीखे सवाल पूछें लेकिन सरकार को शांत वातावरण में जवाब देने का मौका भी दें।

बता दें कि कोरोना के दैनिक संक्रमण के मामले में कमी आ रही है और सरकारी प्रयासों एवं जनता की भागीदारी से वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जोरी आंकड़ों के अनुसार, भारत में #COVID19 के 38,164 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,11,44,229 हुई। 499 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,14,108 हो गई है। 38,660 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,03,08,456 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,21,665 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13,63,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 40,64,81,493 हुआ।