नई दिल्ली। महंगाई का सामना करने के लिए आप तैयार रहिए। कल यानी पहली दिसंबर से रोजमर्रा की कई चीजें महंगी हो रही हैं। माचिस से लेकर आपके क्रेडिट कार्ड तक पर असर पड़ेगा। मोबाइल कंपनियां पहले ही कई प्रकार की घोषणाएं कर चुकी हैं, जिसका प्रतिकूल असर आपके जेब पर ही पड़ना तय है। दिसंबर महीने में आशंका है कि एक बार फिर एलपीजी के दाम बढ़ सकते हैं। इसके अलावा एटीएफ यानी जेट ईंधन भी महंगा हो सकता है।
बता दें कि एक दिसंबर से माचिस के दाम 1 रुपए बढ़ जाएंगे। करीब 14 साल बाद कीमत में बढ़ोतरी हुई है। आखिरी बार साल 2007 में माचिस की कीमत में 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हर क्रेडिट कार्ड खरीदारी पर 99 रुपए और टैक्स अलग से देना होगा। यह प्रोसेसिंग चार्ज होगा। पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती की गई है। अब सालाना ब्याज दर 2.90 फीसदी से घटकर 2.80 फीसदी हो गई है।
कांग्रेस ने कहा कि वह ईंधन की कीमतों और महंगाई के खिलाफ 12 दिसंबर को दिल्ली में रैली करेगी। रैली को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत देशभर के कांग्रेसी नेता संबोधित करेंगे। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, यह वर्तमान मोदी सरकार को अपनी लूट रोकने और बैकब्रेकिंग कीमतों को कम करने के लिए एक निर्णायक चेतावनी देगा। हम अपना संघर्ष तब तक जारी रखेंगे जब तक मोदी सरकार पीछे नहीं हटती।