युक्ति कपूर ने स्‍वैग के साथ की बुलेट की सवारी

नई दिल्ली। सोनी सब के बेहद पसंदीदा कॉप ड्रामा शो मैडम सर ने लीड किरदारों के बीच रोमांचक समीकरणों और महिला पुलिस थाना के मामलों को सुलझाने के उनके दमदार तरीके से दर्शकों को रोमांचित करके रखा है।

युक्ति कपूर ने, जो एस आई. करिश्‍मा सिंह का किरदार निभा रही हैं, शो की शूटिंग के दौरान खुद को एक ऐसे टास्‍क से चुनौती दी जो महिलाओं की तुलना में पुरूषों से ज्‍यादा जुड़ा हुआ है। युक्ति ने एक हैवी-ड्यूटी बुलेट बाइक की सवारी की और एक परफेक्‍ट शॉट दिया। इस बाइक को स्‍वैग के साथ चलाते हुये वह बेहद कमाल की और डैशिंग लग रही थीं।

इस बारे में अपने अनुभव बताते हुये युक्ति ने कहा कि, ‘’मुझे टु-व्‍हीलर चलाना आता था और मुझे याद है कि जब मैं छठे या सातवें क्‍लास में थी, तो मेरा भाई मुझे स्‍कूटर चलाना सिखाता था। हालाँकि, उस स्‍कूटर में गियर्स नहीं थे, लेकिन मुझे टु-व्‍हीलर्स को बैलेंस करना आता था। लेकिन शो में मुझे एक बुलेट चलानी थी, जो हैवी कैटेगरी व्‍हीकल है। यह किसी भी स्‍टैंडर्ड बाइक से हैवी होती है और इसे घुमाना बहुत मुश्किल होता है। समय और प्रैक्टिस के साथ मैं इसमें भी कंकम्फ़र्टेबल महसूस करने लगी। शुरूआत में यह थोड़ा चुनौतिपूर्ण जरूर था, लेकिन दर्शकों से बाइक चलाने की मेरी स्‍टाइल के लिये मुझे जो फीडबैक मिला वह मुझे बहुत पसंद आया। वे करिश्‍मा के वाइल्‍ड और वूली पहलू का आनंद उठा रहे हैं और इसे देखकर मेरी मेहनत सफल हो गई है।‘’