बिजली की चिंगारी से 125 बीघा गेंहू की फसल जलकर हुई राख

किसानों ने प्रशासन से नुकसान का आंकलन कराकर आर्थिक मदद की मांग की है।

फिरोजाबाद। बिजली की एक चिंगारी ने रविवार को थाना जसराना क्षेत्र के गांव हरिभेजी में मौजूद एक दर्जन से अधिक किसानों की एक सैकड़ा बीघा से अधिक गेंहू की फसल को जलाकर राख कर दिया। फसल जलने से किसानों एवं उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मौके पर पहुंच लेखपाल ने किसानों से बात कर नुकसान का आंकलन किया।

थाना जसराना क्षेत्र के गांव हरिभेजी में ग्रामीणों के अनुसार खेतों के सहारे लगे विद्युत पोल से रविवार को अचानक चिंगारी निकली और खेतों में जाकर गिरी। चिंगारी ने आग पकड़ी तो खेतों से आग की लपटें निकलने लगी। खेतों से आग की लपटों को निकलता देख चीख पुकार मच गई। लोग खेतों में आग बुझाने को दौड़ पड़े। सूचना मिली तो शिकोहाबाद एवं जसराना से दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं। दमकल की गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझी तो लोगों ने राहत तो महसूस की लेकिन उससे पहले एक सैकड़ा से अधिक बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।

-इन किसानों की फसल जलकर हुई राख
थाना जसराना के गांव हरिभेजी निवासी पप्पू की 4 बीघा, अखिलेश की 4 बीघा, रनधीर सिंह की 3 बीघा, बैजनाथ की 10 बीघा, धीरी सिंह की 6 बीघा फसल जलकर राख हो गई। नगला झाल निवासी मुकेश कुमार की 20 बीघा, प्रमोद कुमार की 20 बीघा, बोझिया निवासी सत्यप्रकाश की 8 बीघा, राजकुमार की 4 बीघा, वीरभान सिंह की 6 बीघा, जयप्रकाश की 5 बीघा, भूरी देवी की 2 बीघा, टीकामई निवासी उमाकांत की 8 बीघा, रमाकांत की 8 बीघा एवं गौरव की आठ बीघा गेंहू की खेती जलकर राख हो गई।