Alert : चक्रवाती तूफान जवाद को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, 95 रेल रद्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चक्रवात से संबंधित स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की ।NDRF की तरफ से हम राज्य सरकारों के संपर्क में हैं। जितनी टीम की डिमांड की है हमने वो उपलब्ध करा दी है।

नई दिल्ली। ओडिशा के तटवर्ती इलाकों सहित कई अन्य क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान जवाद का जोर होगा। इसको लेकर राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में इसको लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। एनडीआरएफ टीम को पूरी तरह से सतर्क रहने को कहा गया है। वहीं, भारतीय रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से करीब 95 रेल को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

आईएमडी ने कहा है कि चक्रवात ‘जवाद’ 160 किमी प्रति घंटे से अधिक की हवा की गति के साथ एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में ओडिशा तट से टकराएगा। ओडिशा सरकार ने बुधवार को चक्रवाती तूफान, जवाद के 4 दिसंबर को तट पर पहुंचने के पूर्वानुमान के बीच कलेक्टरों से 13 जिलों को पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान जवाद के चलते रेलवे ने 95 ट्रेनें कैंसिल कर दी है। यह जानकारी ईस्ट कोस्ट रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर विश्वजीत साहू ने मीडिया को दी है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा संचालित 95 ट्रेनें 3 और 4 दिसंबर को नहीं चलेंगी। अगर आप ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो पहले चेक कर लें, कहीं आपकी ट्रेन भी तो कैंसिल नहीं है।

विश्वजीत साहू ने बताया कि अगर चक्रवाती तूफान जवाद का प्रभाव अधिक हुआ तो और ट्रेनों को भी कैंसिल किया जा सकता है। रद्द की गई ट्रेनों में पुरी से नई दिल्ली चलने वाली नंदनकानन एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और नीलांचल एक्सप्रेस भी शामिल है। इसके अलावा भुवनेश्वर से दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को भी कैंसिल किया गया है।