Uttrakhand के नए सीएम बने धामी, कहा चुनाव जीतेगी भाजपा

पुष्कर सिंह धामी के लिए सीएम की कुर्सी किसी कांटों के ताज से कम नहीं है। पार्टी नेताओं के साथ ही उन्हें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है। कुछ ही महीने बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होना है।

देहरादून। रविवार को खटीमा विधानसभा से विधायक पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए। राजभवन में एक सादे समारोह में राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय नेताओं ने धामी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड की जनता की सेवा करने के लिए मेरी पार्टी ने मुझे जो दायित्व दिया है, मैं उस पर खरा उतरने का काम करूंगा। आज कैबिनेट की बैठक केवल परिचय के लिए है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी ने एक सैनिक के परिवार में पैदा हुए जिसकी क¨ई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी, उसके बाद भी मुझे मुख्य सेवक के रूप में काम करने का अवसर प्रदान किया है।
शपथ लेने के बाद जब नए मुख्यमंत्री से पूछा गया कि बार बार सीएम बदलने आगामी विधानसभा चुनाव में नकारात्मक असर पड़ेगा, पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami)ने कहा कि ऐसा बिलकुल नहीं होगा। पांच साल तक भाजपा ने राज्य की जनता की सेवा की है। हम उसी सेवाकार्य को लेकर जनता के बीच जाएंगे और हमें पूरा यकीन है कि राज्य की जनता दोबारा भाजपा को सेवा का मौका देगी।

इससे पहले पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के पूव मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, बीसी खण्डूरी के घर जाकर सभी से आशीर्वाद लिया। कहा जा जा रहा था कि धामी के मुख्यमंत्री बनने से कई भाजपाई बेहद नाराज हैं। लेकिन भाजपा के नाराज बताए जा रहे नेताओं ने कहा कि इन बातों का कोई आधार नहीं है। हम सब मिलकर राज्य की जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं और काम करते रहेंगे।