बदला जाएगा यमुना एक्सप्रेस वे का नाम, पूर्व पीएम अटल जी के नाम पर रखने की चर्चा

उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण वोटर भाजपा से नाराज बताए जा रहे हैं। 25 नवंबर को सरकार यमुना एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने की घोषणा कर सकती है। इससे ब्राह्मणों को साधने की कोशिश होगी। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच इसको लेकर सहमति बन चुकी है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुकी है। सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर यमुना एक्सप्रेस वे का नाम रखा जाएगा। इसका लाभ चुनावी मंचों से भाजपा लेना चाहती है। इसको लेकर सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच चर्चा हो चुकी है।
यह फैसला विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी का एक बड़ा दाव होगा। क्योंकि यूपी चुनाव नजदीक है और ब्राह्मण वोट काफी अहम माना जा रहा है, ऐसे में यमुना एक्सप्रेस वे का नाम बदल बीजेपी बड़ा दांव चलने जा रही है।
25 नवंबर को जेवर में एयरपोर्ट के भूमि पूजन के दौरान इसकी घोषणा हो सकती है। 25 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी जेवर आ रहे हैं। पीएम मोदी यहां एशिया के सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भूमि पूजन करेंगे और एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी यमुना एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने का ऐलान करेंगे।
गौर करने योग्य यह भी है कि देश का सबसे बड़ा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भी फिलहाल उत्तर प्रदेश में ही है, जिसका हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। इससे पहले भी यूपी के ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को यह दर्जा हासिल था। फिलहाल यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे चल रहे हैं। इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है। इस तरह राज्य में कुल 6 एक्सप्रेसवे अगले कुछ सालों में हो जाएंगे।