Telly Talks, बेबी बंप ने सब बता दिया, टू बीइंग 3- वेलकम चौधरी जूनियर

सोशल मीडिया में टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने एक फोटो शेयर करके बताया वो और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी जल्द ही पैरेंटहुड को जिएंगे।

नई दिल्ली।  रियल पैरेंटस और स्क्रीन पैरेंटस में अंतर है, पर भावनाओं का नहीं। अब गुरमीत चौधरी को ही देख लें। पापा बनने की खुशी उनके चेहरे से साफ दिखती है। यह बात उन्होंने खुद सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर करके बताई है। यही खुशी उनकी पत्नी देबिना बनर्जी के चेहरे पर दिख रही है। वैसे आपको बता दें उनकी खुशी अनमोल है, आखिर शादी के 11 साल बाद दोनों को पेरंटहुड नसीब होगा। गौरतलब है कि पैरेंट्स बनने की खुशी जाहिर करते हुए कपल ने अपना एक फोटो शेयर किया है, जिसमें दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में खुश दिखाई दे रहे हैं। फोटो में जहां गुरु अपनी वाइफ के कमर में हाथ डाले कैमरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं, वहीं देबिना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

अब कैप्शन भी पढ़िए
गुरमीत चौधरी ने फोटो शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन लिखा, जिसे पढ़कर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। ये है- श्टू बीइंग 3… चौधरी जूनियर आ रहा हूं। आपका आशीर्वाद मांग रहा हूं। #parentstobe #gurbina।”