Corona News, घर से बाहर निकलने पर आपकी सजग व्यवहार ही संक्रमण से करेगा सुरक्षा

देशभर में कोविड के मामले अब कमी देखी जा रही है, इसके साथ ही टीकाकरण का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा15 से 18 साल के किशोरों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू करने के बाद अब लगभग सभी राज्यों में स्कूलों को भी खोल दिया गया है।

नई दिल्ली ।  सात फरवरी से 15 से 18 साल के किशोरों के लिए कक्षाएं शुरू कर दी गईं वहीं 14 फरवरी से लगभग सभी कक्षाओं को शुरू कर दिया जाएगा। कोविड की तीन लहर का सामना कर चुके देशवासियों को आगे भी पूरी सावधानी के साथ कदम बढ़ाना होगा। बच्चे क्योंकि लंबे समय बाद स्कूल जाएगें इसलिए उन्हें भी इस बात शिक्षा देना माता पिता का फर्ज है कि वह स्कूल में कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन किस तरह करेगें। बड़ों को तो अब तक कोविड अनुरूप व्यवहार को व्यवहार में शामिल करने की आदत हो गई होगी, लेकिन अब हमारे प्रयास अधिक समग्र रूप से सामने दिखाई देगें, जबकि हम बच्चों को भी पूरी सुरक्षा के साथ घर से बाहर निकलने के लिए प्रशिक्षित कर सकेगें। निश्चित रूप से इसमें अभिभावकों  के साथ ही स्कूल में अध्यापिकाओं को भी अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाना होगा।

कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने का दृंढ निश्चय करने की पैरवी लंबे समय से विशेषज्ञ कर रहे हैं। एम्स बीबी नगर तेलंगाना के निदेशक डॉ. विकास भाटिया कहते हैं कि पहली और दूसरी लहर के अनुभवों से सीख लेते हुए हम सभी ने तीसरी लहर का सामना बड़ी ही समझदारी से किया है, ऐसे ही व्यवहार को आगे भी अपनाते रहना है। अब क्योंकि बच्चों के बाद भी कोविड वैक्सीन का सुरक्षा कवच है इसलिए अब बड़ी जिम्मेदारी हमारी है कि हम किस तरह बच्चों को इस बात की शिक्षा दें कि स्कूल में दोस्तों से किस तरह मेल मिलाप करना है बस में कितनी दूरी बना कर रखनी है स्कूल में हाथों को नियमित रूप से धोते रहना है, टिफिन शेयर नहीं करना है, खांसते या छींकते समय मुंह पर रूमाल रखना है।
एम्स रायबरेली के निदेशक डॉ. अरविंद राजवंशी कहते हैं कि लंबे समय से घरों में कैद कोविड के मामले कम होते ही लंबी यात्राओं का प्लान बनाने लगते हैं, निश्चित रूप से घुमने में कोई बुराई नहीं लेकिन कोविड के बाद के काल में हमें न्यू नार्मल या नये सामान्य कोविड बचाव नियमों को गंभीरता से पालन करना होगा। घर से बाहर निकलने या कहीं बाहर यात्रा करने पर भी मुंह पर मास्क, निर्धारित दूरी का पालन करना और हाथों को साफ करते रहना होगा। इस बात को हमेशा दिमाग में रखना है कि बाहर गया हुआ व्यक्ति किस माध्यम से संक्रमण अपने साथ ले आए और घर में पहले से मौजूद लोगों को संक्रमित कर दें इसकी जानकारी हमें नहीं होगी, इसलिए सावधानी अपनाकर ही हम अपने प्रियजनों को संक्रमण से सुरक्षा दे सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड काल के दौरान यात्रा संबंधी कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करते हुए यात्रा करनी चाहिए। यह अत्यंत जरूरी है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद ही आप यात्रा की योजना बनाएं और दोनों डोज लेने के बाद भी यात्रा के दौरान कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करते रहें।
एम्स रायपुर के निदेशक डॉ. नितिन एम नागरकर कहते हैं सामान्य रूप से हमारे आदतों में बार बार मुंह पर हाथ फेरना, नाखुनों को चबना, बिना हाथ धोएं कुछ भी खा लेना और चीजों को हाथ लगाते हुए चलना शामिल होता है। लेकिन आपको अंदाजा भी नहीं है यह छोटी आदते आपको कोविड से संक्रमित कर सकती हैं, जिनता संभव हो सार्वजनिक वस्तुओं से दूरी बना कर रखें प्रत्येक आठ घंटे में मास्क को बदलते रहें। निर्धारित सामाजिक दूरी का पालन करें, घर पर ही यदि किसी पार्टी का आयोजन कर रहे हैं तो पर्याप्त हवादार और खुले कमरे का प्रयोग करें।