COVID19 News : देश में कोरोना हुआ बेहद कम, आम जनजीवन हो रही है सामान्य

भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,233 नए मामले सामने आए, 1,876 लोग डिस्चार्ज हुए और 31 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

नई दिल्ली। सरकार के प्रयास और लोगों के सहयोग से कोरोना महामारी पर काफी हद तक देश में नियंत्रण पा लिया गया है। जो दैनिक संक्रमण के मामले पहले लाखों में थे, वो अब चंद हजार रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय लगातार अभी भी तमाम चीजों की निगरानी कर रहा है। कोरोना के कम होने के कारण आम जनजीवन सामान्य हो रहा है। स्कूल कॉलेज पहले की तरह खुल गए हैं। बाजार में रौनक लौट रही है। लोगों घ्परिवार के साथ घूमने के लिए निकलने लग हैं। जिससे पर्यटन उद्योग को भी लाभ हो रहा है।

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार,बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 1233 नए मरीज मिले हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हुई। वहीं, कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 98.75 फीसदी तक आ गया है, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या में भी गिरावट आ रही है। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14704 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट घट रहा है और इस समय 0.20 फीसदी के स्तर पर है। इसके अलावा अभी तक देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस वैक्सीन की कुल 1,83,82,41,743 डोज दी जा चुकी हैं। इन नए आंकड़ों के साथ कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4,30,23,215 और मृतकों का आंकड़ा 5,21,070 हो गया है।