नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की पुलिस बेहद चुस्त मानी जाती है। यहां पुलिस का इकबाल माना जाता है। लेकिन शनिवार की रात जिस प्रकार से सुभाष नगर इलाके में सरेआम बदमाशों ने करीब पंद्रह राउंड गोलियां चलाईं, उससे पुलिस के इकबाल पर सवाल उठ रहा है। पुलिस महकमा इसके पीछे की गुत्थी सुलझाने में लगा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, केशोपुर सब्जी मंडी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष अजय चौधरी और उनके भाई जसवंत एक कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। उसी दौरान हलमावारों ने उन पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद दोनों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया है।
#WATCH | More than 10 rounds of firing reported yesterday in the Subhash Nagar area of West Delhi has left 2 injured. Police & top officials were deployed at the spot. More details awaited: Delhi Police
(Video: CCTV) pic.twitter.com/EJaE6FKIEh
— ANI (@ANI) May 7, 2022
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये आपसी रंजिश का मामला था। इस घटना के पीछे जेल में बंद सलमान त्यागी का हाथ हो सकता है। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही मौके से गोलियों के खोखे की बरामद हुए हैं।
An incident of more than 10 rounds of firing has left 2 injured in the Subhash Nagar area of West Delhi. Security forces deployed: Delhi Police pic.twitter.com/AkyqDVed5v
— ANI (@ANI) May 7, 2022
पुलिस हासिल किए गए सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों से जुड़े हर एंगल पर काम कर रही है।