राहुल ने कांग्रेसियों को कही खरी-खरी, टिकट चाहिए तो करना होगा काम

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं को भी एक सुर में सख्त संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि पार्टी की चुनाव के दौरान टिकट चाहिए तो जमीन पर काम करना होगा। केवल अनुभव को अब वरीयता नहीं दी जाएगी। जो काम करेगा उसे इनाम मिलेगा और कोई चाहे कितना भी वरिष्ठ हो लेकिन काम नहीं करेगा तो टिकट नहीं मिलेगा। किसी को भी उसके ग्राउंड फीडबैक के बाद ही टिकट मिलेगा। तेलंगाना की जनता जिसको चाहती है पार्टी उसे इनाम देगी।

जानकारों को कहना है कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी ने ऐसा बयान दिया है। हैदराबाद में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हमारा RSS वाला परिवार नहीं है, जहां एक व्यक्ति सब निर्णय लेता हो, हमारा दूसरा तरीका है, हम सबकी आवाज़ सुनना चाहते हैं लेकिन मीडिया में नहीं, बल्कि बंद कमरों में जैसे एक परिवार बात करता है।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं के लिए पहला मील का पत्थर वारंगल घोषणा है। पहला काम तेलंगाना की जनता को वारंगल डिक्लरेशन को समझाना है। वारंगल डिक्लरेशन कांग्रेस और तेलंगाना के किसानों के बीच साझेदारी की तरह है।