Diya Mirza : दीया मिर्जा ने बताई बात, वह बनने वाली है मां

जैसे ही सोशल मीडिया पर बाॅलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपने मां बनने की सूचना दी, उनके फैन्स बधाई देने लगे। दीया मिर्जा ने महज डेढ महीने पहले 15 फरवरी को शादी की थी।

मुंबई। अभिनेत्री दीया मिर्जा (Diya Mirza) ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक नई घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि मैं मां बनने वाली हूं। दीया ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो पिंक कलर की फ्लोरल ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। दीया मॉलदीव में बीच के किनारे हैं।

बाॅलीवुड अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर इसकी घोषणा की है। उसके बाद लोग उसे बधाई और शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।

बता दें कि दीया मिर्जा (Diya Mirza) ने बिजनसमैन और इन्वेस्टर वैभव रेखी के साथ 15 फरवरी को शादी रचाई थी। यह शादी इन दोनों की दूसरी शादी थी। शादी हिंदू रीति-रिवाज से की गई थी। मेहमानों ने इस शादी का खूब लुत्फ उठाया था।

बाॅलीवुड (Bollywood) के लोग और दीया मिर्जा (Diya Mirza) के प्रशंसकों को यह पता है कि पहले उनकी शादी साहिल संघा संग हुई थी। दीया और साहिल की शादी को चार साल हुए थे, तब उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया, उनका रिलेशिप 11 साल लंबा था। 2019 में दीया और साहिल अलग हो गए थे। वहीं, वैभव जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी के पति थे। वैभव की एक बेटी भी है।

अब अपनी दूसरी शादी के महज डेढ महीने बाद ही अभिनेत्री दीया मिर्जा (Diya Mirza) ने प्रेगनंसी की घोषणा कर दी है। बाॅलीवुड अभिनेत्री की इस घोषणा के बाद उनके चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया में खूब सारी बधाईयां दे रहे हैं।