मीरजापुर। बच्चों को पेट के कीड़ों के संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 10 से 15 फरवरी तक कृमि मुक्ति अभियान चलाया जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी बीएन यादव ने शनिवार को बताया कि इस दौरान 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोरियों को पेट के कीड़े की दवा एल्बेंडाजोल दिया जाएगा। इसके लिए पूरे जिले में लगभग 11 लाख बच्चों को चिह्नित किया जा चुका है और अभी चिह्नित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि यह अभियान विगत कुछ वर्षों से वर्ष में दो बार चलाया जा रहा है।