पटना। सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डेढ़ साल के एक बच्चे का लेजर सर्जरी के माध्यम से सफल इलाज किया गया। बच्चे को पिछले कुछ समय से पेट में दर्द की शिकायत थी। जांच से पता चला कि बच्चे की किडनी में 2 cm की पथरी थी। परिवार सर्जरी के डर से इलाज कराने में हिचकिचा रहा था। आखिरकार वह बच्चे को लेकर दीघा-आशियान रोड पर स्थित सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने उसका उपचार शुरू किया। डॉ. राजेश ने बच्चे के परिजनों को पहले लेजर सर्जरी से सुरक्षित इलाज के लिए आश्वस्त किया। उसके बाद लेजर से छोटा छेद करके मिनी पीसीएनएल तकनीक से पथरी को निकाल दिया। अब बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।
डॉ. राजेश ने बताया कि वैसे तो 2 सेंटीमीटर की पथरी बहुत बड़ी नहीं होती, लेकिन डेढ़ साल के बच्चे के लिए यह काफी बड़ा था। पथरी बनने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से ज्यादातर मेटाबोलिक कारण होते हैं। उन्होंने बताया कि आगे चलकर यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए जाएंगे कि बच्चे की किडनी स्वस्थ रहे और फिर से पथरी न बने।
खास बात यह है कि बच्चे का पूरा इलाज आयुष्मान कार्ड के तहत मुफ्त में किया गया। इससे परिवार को बड़ी राहत मिली है।