नहीं रहे पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस नेता टी जॉन के आवास पहुंचे। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी का पार्थिव शरीर अभी बेंगलुरु में कांग्रेस नेता टी जॉन के आवास पर रखा गया है।

नई दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री के तौर पर दो बार सेवाएं दे चुके ओमन चांडी का मंगलवार तड़के बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के आवास के बाहर लोग उन्हें अंतिम सम्मान देने के लिए इकट्ठा हुए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “ओमान चांडी जी के निधन से दुखी हूं। हमने एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है, जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया और केरल की प्रगति के लिए काम किया। मुझे उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीत याद है, खासकर जब हम दोनों हमारे संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में कार्य किया और बाद में जब मैं दिल्ली चला गया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।“
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कई अन्य नेताओं ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और पार्टी एवं केरल में उनके योगदान को याद किया। केरल के मुख्यमंत्री के तौर पर दो बार सेवाएं दे चुके ओमन चांडी का मंगलवार तड़के बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। खरगे ने ट्वीट किया, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और एक कद्दावर कांग्रेस नेता ओमन चांडी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। वह जनता के नेता के रूप में सदा खड़े रहे। उनकी अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने केरल की प्रगति और देश के राजनीतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। “हम एक ही वर्ष में विधान सभा के लिए चुने गए थे। इसी चरण में हम छात्र जीवन के माध्यम से राजनीतिक क्षेत्र में आए थे। हमने एक ही समय में सार्वजनिक जीवन जीया था और उन्हें विदाई देना बेहद कठिन है। वे एक सक्षम प्रशासक और लोगों के जीवन से करीब से जुड़े रहने वाले व्यक्ति थे।“

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता में से एक ओमन चांडी हमारे बीच में नहीं रहे। राजनीति के लिए यह क्षति है। उनके पार्थिव शरीर को केरल ले जाने की प्रक्रिया की जा रही है। आज हमारी संयुक्त विपक्ष की बैठक भी है जिसके समय के बारे में हम कुछ देर बात जानकारी देंगे, क्योंकि बैठक के लिए राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ विपक्षी नेता यहां पहुंच चुके हैं। मुझे बेहद दुख है कि हमने आज एक एक प्रसिद्ध नेता को खो दिया।