आज से पितृपक्ष शुरू, अगस्त मुनि को पहला तर्पण

नई दिल्ली। भाद्र मास की पूर्णिमा से पितृ पक्ष शुरू होता है, जो आश्विन मास की अमावस्या तक चलता है। इस बार पितृ पक्ष 29 सितम्बर शुक्रवार से आरम्भ हो रहा है। इस अवधि में सोलह श्राद्ध होते हैं। जिसे महालया श्राद्ध के नाम से जाना जाता है। हनुमान प्रेम मंदिर के पुजारी पंडित पंकज झा शास्त्री ने बताया पितृ पक्ष के दौरान गत पूर्वजों की मृत्यु तिथि के अनुसार श्राद्ध किया जाता है। यदि किसी कारणवश कोई श्राद्ध कर्ता अपने पूर्वज का श्राद्ध करना भूल जाते है तो ऐसी स्थिति में आश्विन अमावस्या श्राद्ध करने का विधान निर्णय सिंधु में दिया गया है।

भाद्र मास की पूर्णिमा से आश्विन अमावस्या तक पृथ्वी वासी अपने पूर्वजों की सेवा कर उनके निमित्त तर्पण व श्राद्ध करते हैं। शास्त्रों में मनुष्य पर तीन ऋण बताए गए हैं, जिसमें पितृ, देव व ऋषि ऋण शामिल हैं। इसमें पितृ ऋण सर्वोपरि है। जहां पितृ पक्ष में पिंडदान व तर्पण का विशेष महत्व है, वहीं पितृ पक्ष का वैज्ञानिक रहस्य भी है। पंडित झा के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान पृथ्वी सूर्यमंडल के निकट रहती है। इसलिए किए गए सभी तर्पण आदि सर्वप्रथम सूर्यमंडल पर पहुंचते हैं।

05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक प्रतिदिन हाेगा। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 05553 पाटलिपुत्र-गया पितृपक्ष मेला स्पेशल 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक पाटलिपुत्र से प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे खुलेगी और दिन के 2 बजे गया पहुंचेगी। 05554 गया-पाटलिपुत्र स्पेशल 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक गया से प्रतिदिन दिन के 2:45 बजे प्रस्थान कर शाम 6:25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

यह ट्रेन फुलवारीशरीफ, पटना, पुनपुन, पोठही, तारेगना, जहानाबाद, मखदुमपुर, गया और बेला स्टेशनों पर रुकेगी। इधर, 1 अक्टूबर से 18 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इनमें 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस, 13402 दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस, 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस, 113032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस, 03261 फतुहा-बक्सर पैसेंजर, 03268 पटना-किऊल पैसेंजर, 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर, 03376 बक्सर-पटना पैसेंजर, 03354 गया-पटना पैसेंजर, 03620 सासाराम-आरा पैसेंजर और 03672 सासाराम-आरा पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं।

इन ट्रेनों के समय में 10 मिनट से एक घंटे तक का अंतर रखा गया है। उधर 20501/ 20502 आनंद विहार-अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) पाटलिपुत्र-बरौनी-कटिहार की बजाय परिवर्तित मार्ग पटना, जमालपुर, भागलपुर, मालदा टाउन के रास्ते चलेगी। यह अगरतला से 15 जनवरी और आनंद विहार से 17 जनवरी से प्रभावी होगा।