कांग्रेस की हमास आतंकियों पर चुप्पी क्यों?…

कांग्रेस का हमास हमले पर मौन समर्थन

नई दिल्ली। शनिवार को हमास के इजरायल पर आतंकी हमले में सैकड़ों इजरायलियों की जान चली गई थी। एक ओर जहां सारा देश इस हमले की निंदा कर रहा है, वहीं सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें फिलिस्तीन का समर्थन किया गया, लेकिन इसमें इजरायल और उस पर हुए हमले का कोई जिक्र नहीं किया गया। वोट बैंक के लिए कांग्रेस की ओर से उस हमास की पैरवी की जा रही है, जिसकी निंदा भारत सरकार की ओर से की गई है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तुष्टिकरण की नीति चालू रखने के लिए कांग्रेस की हमास परस्त सोच सभी को नजर आ रही है। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने 8 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले की आलोचना की थी।

कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रस्ताव में हमास के भयावह हमले का उल्लेख किए बिना फिलिस्तीनी मुद्दे के प्रति अपना समर्थन जताया है। इसमें हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले का कोई जिक्र नहीं है। प्रस्ताव में कहा गया, “सीडब्ल्यूसी मध्य पूर्व में छिड़े युद्ध पर अपनी निराशा और पीड़ा व्यक्त करती है, जहां पिछले दो दिनों में एक हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। सीडब्ल्यूसी फिलिस्तीनी लोगों के भूमि, स्व-शासन और गरिमा और सम्मान के साथ जीने के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन को दोहराती है। सीडब्ल्यूसी तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान करती है और उन अनिवार्य मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने का आह्वान करती है, जिन्होंने वर्तमान संघर्ष को जन्म दिया है।” कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को कहा था कि उनकी पार्टी का हमेशा यह मानना रहा है कि फिलिस्तीन के लोगों की वैध आकांक्षाएं वार्ता के माध्यम से अवश्य ही पूरी की जानी चाहिए। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी इजरायली चिंताओं का भी समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और करीमनगर के सांसद बंदी संजय कुमार ने कांग्रेस और ओवैसी पर हमास और अन्य आतंकवादियों के समर्थन का आरोप लगाया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि हमास का समर्थन करके कांग्रेस और एआईएमआईएम दोनों आतंकवाद का समर्थन करते हैं। कोई आश्चर्य नहीं कि भारत को यूपीए शासन के तहत भयानक आतंकवादी हमलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने आगे लिखा, “मजिलिस और कांग्रेस हमेशा पीएफआई, हमास आतंकवादियों, रोहिंग्याओं के पक्ष में हैं।“ बंदी संजय ने ये भी लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भारत के लिए श्री राम रक्षा है।“