नई दिल्ली। ईद पर खूबसूरत और स्टाइलिश देखने के लिए लेटेस्ट ट्रेंड की जानकारी यहां से ले। यकीनन यहां बताए हर टिप्स आपको ईद पर सबसे सुंदर दिखाएंगे।
डोम शेप झुमका
आप सूट पर डोम शेप झुमका वियर कर सकती हैं। इस झुमके में मोतियों का लटकन और मिरर वर्क किया गया है यह सूट के साथ परफेक्ट मैच करेगा। इस तरह के झुमके आप अपनी आउटफिट के हिसाब से ऑनलाइन ले सकती हैं या आपको बाजार में भी इस तरह के झुमके मिल जाएंगे।
मांग टीका और नथ
अगर आप इस ईद पर कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आप अपने आउटफिट के साथ नथ और मांग टीका भी वियर कर सकती है। आजकल मांग टीका और नथ में मिरर वर्क चलन में है।
चांद बालियां
सूट के साथ ये चांद बालियां एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकती हैं। वहीं आप इस सूट के साथ चांद बालियां भी खरीद सकते हैं।
चोकर
चोकर के आज समय में काफी ट्रेंडी हैं। आप अपने आउटफिट के साथ मैच करके पहन सकती हैं। आजकल चोकर आपको कई सारे डिजाइन के साथ मिल जाएंगे। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।