नई दिल्ली। आज पूरे देश में ईद उल नबी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं। आइए हम सब पैगम्बर मुहम्मद के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज की खुशहाली और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु कार्य करें।
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मिलाद-उन-नबी पर लोगों को हार्दिक बधाई दी है। उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि “मैं पैगंबर मोहम्मद कीजयंती के रूप में मनाये जाने वाले मिलाद-उन-नबी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। पैगंबर साहब ने मानवता को करुणा, सहनशीलता और सार्वभौमिक भाईचारे का उचित मार्ग दिखाया। मेरी कामना है कि उनका शाश्वत संदेश एक न्यायपूर्ण, मानवीय और समरसतापूर्ण समाज के निर्माण में हमारा मार्गदर्शन करता रहे।
خدا کرے کہ ان کا ابدی پیغام ایک منصفانہ، مبنی بر انسانیت اور ہم آہنگی کے اصولوں پر مبنی معاشرے کی تشکیل کے لئے ہماری رہنمائی کرتا رہے۔ #Miladunnabi
— Vice President of India (@VPSecretariat) October 19, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लोगों को ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी की बधाई दी है।
Milad-un-Nabi greetings. Let there be peace and prosperity all around. May the virtues of kindness and brotherhood always prevail. Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2021
बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस्लाम के तीसरे महीने यानि मिलाद उन-नबी शुरुआत हो चुकी है। इस माह की 12 तारीख को 571ई. में पैंगबर साहब का जन्म हुआ था। इस दिन को दुनियाभर में खासतौर पर भारतीय उपमहाद्वीप में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।