कश्मीरी पंडितों की हत्या के विरोध में आप का प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल ने कही ये बात

दिल्ली के जंतर मंतर सहित उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी आम आदमी पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज देहरादून में आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन। आम आदमी पार्टी कश्मीरी पंडितों के साथ खड़ी है।

नई दिल्ली। आतंकवादियों द्वारा मारे गए शहीद जवानों, कश्मीरी पंडितों, कश्मीरी हिंदुओं, प्रवासी मज़दूरों, सरकारी कर्मचारियों और आम कश्मीरियों को सीएम केजरीवाल भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। रविवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा, रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी ने जन आक्रोश रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए।

इस विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कश्मीर में जो हो रहा है उसको लेकर हर भारतीय के मन में गुस्सा और चिंता है। कश्मीरी पंडितों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है। आज फिर कश्मीरी पंडित अपनी जन्मभूमि छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पता चला है कि पीएम रिलीफ योजना के तहत 4,500 कश्मीरी पंडितो को कश्मीर में बसाया गया और उन्हें नौकरी दी गई लेकिन उनसे बॉन्ड साइन कराया गया कि तुमको काम कश्मीर में ही करना पड़ेगा। आज कश्मीरी पंडित मांग कर रहे हैं कि ये बॉन्ड खत्म किया जाए। आज हम 4 मांग रखते हैं। पहला- भाजपा की केंद्र सरकार देश के सामने कश्मीरी पंडितों, हिंदूओं और फौज की सुरक्षा का प्लान रखें। दूसरा- ये बॉन्ड रद्द किया जाए। तीसरा- कश्मीरी पंडितो की हर मांग पूरी की जाए और चौथी मांग है कि इनको सुरक्षा प्रदान किया जाए।

कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कश्मीरी अपने घरों पर ताला लगाकर जम्मू के कैंप, पंजाब और दिल्ली आ रहे हैं। आज जरूरत है कि हम अपने कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को कहें कि आप पर हो रहे अत्याचार की टीस हम समझ रहे हैं और हम आपके साथ हैं।साथ ही इस गूंगी-बहरी सरकार को संदेश दे कि अगर कश्मीर के हालात को नहीं संभाला तो आप खुद को और कुर्सियों को नहीं संभाल पाओगे।