अपनी मेहंदी पर जमकर नाचीं आरती सिंह

आरती ने गाने ’मुझे साजन के घर जाना है’ पर किया स्पेशल डांस।

नई दिल्ली। इस 25 अप्रैल को आरती सिंह दीपक चौहान के साथ शादी करेंगी। बता दें, आरती सिंह बिग बॉस 13 में काफी पॉपुलर हो गई थीं। आरती, अभिनेता गोविंदा की भांजी हैं। उन्होंने अपने संगीत सेरेमनी में जमकर डांस किया. इसका एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस को मुझे साजन के घर जाना है गाने पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। वहीं मौजूद मेहमान उनके लिए ताली बजाते हुए और चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस खूबसूरत वीडियो को देख फैंस भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए हैं।

namastebollywood.inके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ग्रीन कलर के खूबसूरत लहंगे में हाथों में मेहंदी लगाए आरती सिंह को संगीत सेरेमनी में खूबसूरत परफॉर्मेंस देते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, आरती सिंह ने अपनी संगीत नाइट में परफॉर्मेंस दी और हम सभी को पुरानी यादों में खोने पर मजबूर कर दिया।