नई दिल्ली। बिहार समेत देशभर में छठ पूजा महापर्व का समापन हो गया है। राजधानी पटना समेत अन्य सभी शहरों में छठव्रतियों ने सोमवार सुबह उदयीमान सूर्य यानी उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ पूजा खत्म की। पटना के सभी गंगा घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर ही छठ पूजा की। इस साल दूसरे राज्यों में काम करने वाले बड़ी संख्या में बिहारी अपने घर पहुंचे और परिवार के साथ लोक आस्था का पर्व मनाया।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने छठ पर्व के अवसर पर दीघा घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार की तरफ से छठ के लिए पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि लोगों को तकलीफ न हो। हमारी कोशिश है कि अगले साल लोगों को और बेहतर व्यवस्था दी जाए।”
सूर्योपासना, सदाचार, समता, प्रेम, आस्था, श्रद्धा, भक्ति, प्रकृति और लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन आज 'उदीयमान सूर्य' को अर्घ्य अर्पण करने के साथ पर्व का समापन हुआ।
पुन: आप सबों को #छठ_पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। छठ मैया की कृपा सभी पर बनी रहे। जय हो छठी मईया! #ChathPuja pic.twitter.com/gubrjpdf46
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 31, 2022