Arun Govil : राम के भाजपा में आने से बंगाल में कितना होगा लाभ ?

जिस समय उन्होंने अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर जिस प्रकार के भाव प्रकट किए थे, उस समय ही लग रह रहा था कि वे कभी भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

नई दिल्ली। गुरुवार को राम भाजपा (BJP) के हो गए। राम यानी रामनंद सागर के धारावाहिक रामायाण के राम। अरूण गोविल (Arun Govil) । आज भाजपा महासचिव अरूण सिंह (Arun singh) ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले अरुण गोविल की बीजेपी में एंट्री बेहद अहम मानी जा रही है। बंगाल में बीजेपी जय श्री राम का नारा जोर-शोर से लगाती रही है। जिसके बाद अरुण गोविल (Arun Govil) के बंगाल चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करने की उम्मीद है। बंगाल चुनाव में रामायण के राम के प्रचार से बीजेपी को बड़े लाभ की उम्मीद है।

नए दौर में जब सोशल मीडिया का उभार हुआ है, तब अरुण गोविल (Arun Govil) भी एक बार फिर से खासे लोकप्रिय हो गए हैं। वह अकसर सोशल मीडिया पर रामायण (Ramayan) सीरियल से लेकर अन्य तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे हैं। अरुण गोविल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि समस्त बड़ी गलतियों की तह में अहंकार ही मूल कारण होता है।

बता दें कि अरूण गोविल (Arun Govil)का जन्म मेरठ में हुआ। सहारनपुर और शाहजहांपुर में अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की थी। इसके बाद मथुरा से बीएससी किया था। हालांकि लंबे समय तक वह चर्चाओं से परे थे, लेकिन बीते साल कोरोना काल में एक बार फिर से दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण हुआ था। ऐसे में वह एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए थे।
जिस समय उन्होंने अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर जिस प्रकार के भाव प्रकट किए थे, उस समय ही लग रह रहा था कि वे कभी भी भाजपा (BJP) का दामन थाम सकते हैं। बता दें कि उन्होंने उस समय पोस्ट किया था कि अयोध्या में राममंदिर के लिए वर्षों तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठजन और आगे उस लड़ाई को भूमिपूजन तक लेकर आने वाले सभी रामभक्तों को मेरा कोटि कोटि नमन। आप सबके महान प्रयासों से ही हमें ये दिन देखने का‌ सौभाग्य मिल रहा है। जय श्रीराम।