नई दिल्ली। देश में कोरोना (COVID19) संक्रमण की गति रूक नहीं रही है। कई राज्यों के साथ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में यह अपने विकराल रूप में है। बाॅलीवुड के दुनिया के कई सितारे इसकी चपेट में आ गए हैं। अब नया नाम बाॅलीवुड (Bollywood) अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar Covid Positive) का है।
अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar Covid Positive) ने ट्वीट किया, ‘‘सभी को यह सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मैंने सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वयं को तत्काल पृथक-वास में रख लिया है। मैं घर में पृथक-वास में रह रहा हूं और आवश्यक चिकित्सकीय मदद ले रहा हूं।’’
‘राम सेतु’ (Ramsetu) की शूटिंग कर रहे अक्षय (Akshay Kumar) ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी जांच कराने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी जांच कराने और अपना ध्यान रखने का अनुरोध करता हूं।’’
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2021
देश में कोरोना (COVID19) संक्रमण की बात करें, तो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 93,249 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,24,85,509 हुई। 513 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,64,623 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,91,597 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,29,289 है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 49,447 नए #COVID मामले, 37,821 रिकवरी और 277 मौतें दर्ज़ की गई।
ऐसा नहीं है कि अक्षय कुमार बाॅलीवुड (Bollywood) से पहले व्यक्ति हों, जिन्हें कोरोना संक्रमण हुआ है। इनसे पहले अक्षय से पहले रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आदित्य नारायण, रूपाली गांगुली, कार्तिक आर्यन और आमिर खान समेत कई बॉलीवुड अभिनेता हाल में संक्रमित पाए गए हैं।