बाबा का ढाबा नाम सुनने में आपको बङा अच्छा लगेगा और आप सोचने लगेंगे कि आखिर बाबा का ढाबा का मतलव क्या है। दरअसल में 2020 के लाँकडाउन में बाबा का ढाबा रातो रात खुर्कियों में आ गया था और इसके मालिक कांता प्रसाद देश के लिये किसी स्टार से कम नहीं थे।
लेकिन बीती रात कमला प्रसाद ने आत्महत्या की कोशिश की तो एकवार फिर बाबा का ढाबा देश के मीडिया की सुर्खियां बन गया ।
दिल्ली पुलिस के डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने बताया कि कांता प्रसाद ने बीती रात शराब पी और नींद की गोलियां खा ली थीं। कांता प्रसाद के बेटे का बयान लिया गया है जिसमें बेटे ने पुलिस को जानकारी दी कि बीते कुछ दिनों से उनके पिता तनाव में थे।
वहीं इस मामले में पुलिस जांच शुरु हो गई है।76 साल के कांता प्रसाद अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के मालवीय मगर इलाके में अपना ढाबा चलाते थे। पिछले साल ही सुर्खियों में आने के बाद वह रातोंरात स्टार बन गए थे और उनकी आमदनी काफी बढ़ गई थी। आमदनी बढने के बाद उन्होनें एक और रेस्तरां भी खोल लिया जिससे उनका जीवन पटरी पर वापस लौट आया था। हालांकि बाद में उन्होनें गौरव वासन पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए और इसके बाद उनके बुरे दिन शुरू हो गए। लोगों ने रेस्तरां में आना कम कर दिया और हाल ही में बुजुर्ग दंपति वापस अपने पुराने ढाबे पर लौट आए।
दिल्ली का मालवीयनगर का ढाबा अभी भी ठीक ठाक चल रहा था हां कोरोना के बढते प्रभाव के असर से बाबा का ढाबा भी बच नहीं सका और कमाई धिरे धिरे घट गई थी जिससे बाबा काफी तनाव में रहने लगे थे। अव पुलिस हरेक मोर्चे पर जांच कर रही है और जांच के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि एक हंसता खेलता बुजुर्ग को आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसे शराब और नींद की गोली खानी पङी।