24 घंटे के भीतर 9 जुड़वा बच्चों के जन्म की दुर्लभ घटना का साक्षी बना बर्धमान मेडिकल कालेज अस्पताल

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के बर्धमान मेडिकल कॉलेज में बुधवार से गुरुवार के दरम्यान 24 घंटे के भीतर 9 प्रसूताओं ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, जो अपने आप में विरलतम घटना मानी जा रही है। इन 18 नवजात शिशुओं में 11 बच्चियां हैं। सभी प्रसूता महिलाएं और उनके बच्चे स्वस्थ बताये गये हैं।

वर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग के प्रमुख मलय सरकार ने एक साथ इतनी संख्या में जुड़वा बच्चों के जन्म को दुर्लभ घटना बताते हुए दावा किया कि राज्य के किसी भी अस्पताल में इससे पहले एक निश्चित समय काल के भीतर इतनी बड़ी संख्या में जुड़वा बच्चों के जन्म होने का कोई उदाहरण मौजूद नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं। सिर्फ चार बच्चों का वजन सामान्य से थोड़ा कम होने की वजह से उन्हें एसएनसीयू में रखा गया है। हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है। 9 में से 8 जुड़वा बच्चों का जन्म सिजेरियन पद्धति से कराया गया।

मलय ने बताया कि जुड़वा बच्चों के प्रसव के दौरान खतरा हमेशा बना रहता है। इसके बावजूद 9 जुड़वा बच्चों का सुरक्षित प्रसव कर अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। इनमें से एक जुड़वा बच्चियों के पिता ने एक साथ दो बच्चियों के जन्म पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरे घर लक्ष्मी और सरस्वती का आगमन हुआ है। हमारे लिए यह बेहद खुशी का पल है। नवजात बच्चों के परिजनों ने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्था की खुलकर सराहना की।

अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट तापस घोष ने कहा कि इस अस्पताल में पिछले अगस्त माह में बेहद जटिल ऑपरेशन के जरिए एक बच्ची का जन्म हुआ था। अब 24 घंटे के भीतर 9 जुड़वा बच्चों का सुरक्षित जन्म लेना अस्पताल के लिए हमेशा एक उपलब्धि बन कर रहेगा।