Bihar ke Bol : जानते हैं ‘लबरी’ का मतलब, क्यों कहा गया लालू यादव की बेटी को ‘लबरी’

यदि यह कहा जाए कि देश की राजनीति का नैरेटिव सेट बिहार करती है, तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी। कई बार यहां के ठेठ शब्द को लेकर पूरे देश में चर्चा होती है। एक बार फिर से 'लबरी' शब्द ने लोगों को ध्यान खींचा है। आखिर, मामला सियासी परिवार लालू यादव से जो जुड़ा है।

नई दिल्ली। बिहार की राजनीति में कई बार ठेठ गंवई शब्दों का प्रयोग होता है और वह सुर्खियां बन जाती है। यूं तो कई ऐसे शब्द पूरे देश के सामने आए, जिसे लालू यादव ने अपनी देशज राजनीति के दौरान कहा था। कुछ दिन पहले भकचोन्हर शब्द का प्रयोग हुआ था। ताजा मामला लबरी को लेकर है।

संभव है आपको लबरी का अर्थ नहीं पता हो ? आइए हम बताते हैं – लबरी से तात्पर्य झूठी और बिना मतलब के कुछ भी कहने वालों से भी होता है। इसे हमेशा ही नकारात्मक अर्थ में प्रयोग किया जाता है। अब सवाल उठता है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू ने लालू प्रसाद यादव की बेटी को लबरी क्यों कह दिया ? जैसे ही यह शब्द सामने आया, तमाम संवाद के मंचों पर लोग इसकी बात करने लगे।

दरअसल, जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी की पत्नी दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी को लबरी कहा है। दीपा मांझी ने लालू प्रसाद की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्या की एक ट्वीट को शेयर करते हुए लबरी लिखा है। रोहिणी को उनके लालू के जननेता वाले ट्वीट के लिए दीपा मांझी ने आड़े हाथ लिया है। दीपा के इस ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है।

एक ट्वीट में लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर कहा था ‘जन नेता लालू जी के दामन पर दाग लगाकर सत्ता की कुर्सी जिसने पाई है। सालों सत्ता में रहने के बावजूद भी दर्जनों घोटाले को अंजाम देकर बिहार को फिसड्डी राज्य बनाकर बेशर्मी की चादर ओढ़कर दलालों की फौज बनाकर खुद के गुणगान में ही बिहार के गौरवशाली इतिहास को कलंकित करने में दिन-रात जो लगा हुआ है जनता इन सत्ता के भूखे भेड़ियों को कभी माफ नहीं करने वाली है। आज नहीं तो कल इनके पाप का घड़ा भर जाएगा।

रोहिणी आचार्या के इसी ट्वीट को शेयर करते हुए दीपा मांझी ने लिखा है- ‘अरे हम्मर सिंगापुरिया महारानी, लालू चचा के दामन पर दाग कोई नहीं लगाया है, ऊ का है ना कि गाय-गोरू के चारा चोरी में शिवानंद तिवारी चचा के कृपा से उनको कोर्ट सजा दिया है। अब सजायाफ्ता तोहरा जननेता लग रहे हैं तो एकरा से बड़ दलाली का होगा, लबरी।

दीपा ने इसके साथ स्मॉइली वाला तीन इमोजी भी पोस्ट किया है।