नई दिल्ली। बिहार के सियासी गलियारों में शहनाई गूंजने वाली है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे लाल तेजस्वी यादव दूल्हा बनने वाले हैं। शादी को लेकर बहुत कुछ अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। लालू परिवार की ओर से एक शब्द भी नहीं कहा गया है। उनके आसपास के लोगों के हवाले से खबर आ रही हैं कि सबकुछ फाइनल हो चुका है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की शादी का लंबे समय से परिवार को इंतजार रहा है। इससे पहले तेजस्वी ने कहा था कि पिता की जमानत और 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद ही वह शादी करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक जिस लड़की से तेजस्वी यादव की सगाई होने वाली है, वह उनकी पहले से दोस्त रही है। लालू यादव के परिवार में यह ऐसा पहला विवाह होगा, जो अंतरजातीय होगा।यह पहला मौका है, जब गैर-यादव परिवार से बिहार का बड़ा सियासी कुनबा रिश्तेदारी करेगा।
इससे पहले तेजप्रताप यादव की शादी चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो यादव बिरादरी से ही ताल्लुक रखते हैं। यही नहीं लालू यादव की बेटियों की शादियां भी यादव परिवारों में ही हुई हैं।