मधुबनी । बंगाल विधानसभा चुनाव में जिस तरीक़े से भाजपाओं को ममता बनर्जी ने विरोध जताया था । अब पूरे प्रदेश भर में भाजपाइयों का मुर्दाबाद की नारे लगाने शुरू हो गया है।क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी की कार्यकलापों से देश की आम नागरिक बेहद नाख़ुश है । जिस तरह से इस कोरोना महामारी में महंगाई को आसमान छुआ दिया है । उस महंगाई से आम जनताएँ को महंगा पड़ रहा है । इसिलिय अब जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक भाजपा विधायक और पूर्व पीएचईडी मंत्री को आम लोगों का विरोधाभास सहना पड़ा है।
मधुबनी जिले के कलुआही प्रखण्ड स्थित दयाल पाली में दरअसल बिहार सरकार के द्वारा बनाई गई आईटीआई कॉलेज का उद्घाटन समारोह करने के लिये गये थे।मगर भाजपा विधायक विनोद नारायण झा को देखते ही आम लोगों गुस्सा फूट पड़ा और फिर आईटीआई कॉलेज का उद्घाटन भी नही करने दिया गया।भाजपा विधायक को जैसे ही आये और फिर स्कार्पियो से उतरने लगे कि लोगों का विरोधाभास टूट पड़ा । उसी क्षण विधायक जी को उल्टे पाँव बेरंग भागना पड़ा। आपको बताते चलें कि दयाल पाली गाँव के दर्जनों लोगों को पहले से ही प्लान बनाया हुआ था कि उद्घाटन समारोह नही करने दिया जाएगा और वैसा ही हुआ कि विधायक जी को फीता तक भी नही काटने दिया गया और फिर वह उल्टे पाँव भागते हुये नजर आये।बताया जाता है कि सरकार की करोड़ो रूपये की राशि का बंदरबांट किया गया है ।जो कि स्थानीय लोग चाहते हैं कि इसका उच्च स्तरीय अधिकारियों से सघन जांच हो और फिर दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी सजा मिले ।