बिहार में सीबीआई की छापेमारी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

पटना। राजद के चार बड़े नेताओं के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, राजद सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद के अलावा एमएलसी सुनील सिंह और सुबोध राय के आवास पर सीबीआई की टीमें पहुंची हैं। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने नौकरी घोटाले में कथित जमीन को लेकर छापेमारी की है।

बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि BJP किसी को लगाती नहीं और किसी को फंसाती नहीं है। आज से डेढ़ साल पहले नीतीश कुमार ने खुद ही शिकायत की थी,जब बिस्कोमान में करोड़ों रुपए पकड़े जा रहे थे… तब बिहार सरकार ने संज्ञान में लिया था। क्योंकि तब रुपयों के साथ एक गाड़ी पकड़ी गई थी। अब इन सब की जो परिणति होती है वह हो रही है।

CBI छापेमारी पर RJD MLA सुदेय यादव ने कहा कि हम इससे डरने वाले नहीं है। बिहार में जो राजनीति घटनाक्रम बदला है उसको प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है। हमारे विधायक सुई की नोक बराबर तक डरने वाले नहीं है। हम (सदन में फ्लोर टेस्ट) जीतेंगे। 164 जगह भी छापेमारी हो तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।